Raju Srivastava Postmortem Reason Reveal, इस वजह से हो रहा है : राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे और 41 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे. राजू कुछ समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहने के बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे. बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को एम्स मोर्चरी में ले जाया जाया गया है और पोस्टमॉर्टम भी किया जाएगा.
Raju Srivastava died on Wednesday in a hospital in Delhi. He was 58 years old and was hospitalized for more than 41 days. Raju joined the Bharatiya Janata Party (BJP) in 2014 after being a part of the Samajwadi Party for some time. It is being told that the body of Raju Srivastava has been taken to AIIMS mortuary and postmortem will also be done.
#rajusrivastavnews
#rajusrivastava health #rajuSrivastavademise